
Ranchi : खूंटी पुलिस ने तोरपा बाजार में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सात नाबालिगों को पकड़ लिया है. पुलिस आरोपियों के पास से सीसीटीवी कैमरा, हेड बैक, टूटा ताला, कैश मेमो, 510 रुपये नकद सहित अन्य समान बरामद किए.
घटना की जानकारी देते हुए तोरपा थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 30 जून की रात तोरपा मेन रोड स्थित अग्रवाल भंडार में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. खुंटी एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम घटना में शामिल नाबालिगों को पकड़ा है. पकड़े गये नाबालिग पर तोरपा थाना में ही अप्रैल माह में दो मामले दर्ज है. इन मामलों में भी इनकी तलाश की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड इंटक की कार्यकारिणी की बैठक में लगाया गया केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप

