
KHUNTI: भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य सुखराम मुंडा उर्फ पंडित को खूटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुखराम मुंडा सोयको थाना क्षेत्र के उबुरू गांव का निवासी है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखराम अपने गांव आया है.
इसे भी पढ़ें : जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
एसएसबी और पुलिस की टीम ने उस इलाके में छापेमारी कर सुखराम को उसके गांव उबुरू और एलडीह के बीच रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि 29 नवंबर 2020 को सोयको थाना क्षेत्र के जिउरी बुरूडीह जंगल में कुख्यात नकर के इकट्ठा होने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई थी, तब पांच नक्सली गिरफ्तार किये गए थे और अन्य भाग निकले थे. पकड़े गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने बम बनाने के सामान, नक्सली पर्चा-बैनर जब्त किया था. भागने वालों में सुखराम मुंडा भी शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस पिछले कई महीनों से कर रही थी. पुलिस को दिये बयान में सुखराम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

