
Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर निवासी राष्ट्रीय रेफरी सुरेश नारायण चौधरी व उसके परिवार के साथ बीती रात 11 बजे जगन्नाथपुर रोड़ नंबर 11 के पास छिनतई का प्रयास किया गया. इस दौरान बदमाशों ने सुरेश चौधरी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की. छिनतई के प्रयास के दौरान शोरगुल होने पर आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकलें तभी बदमाश कार पर सवार होकर फरार हो गए. बदमाश दो की संख्या में थे. घटना की सूचना देर रात ही स्थानीय मुखिया और गम्हरिया पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. घटना के संबंध सुरेश नारायण चौधरी ने बताया कि वे गुरुवार को ही गुजरात से 36 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन से भाग लेकर लौंटे थे. दुर्गोत्सव में परिवार से दूर रहने के कारण घर वापसी पर अपनी पत्नी, बेटी और बेटा को लेकर ऑटो से आदित्यपुर मेला घुमाने गये थे. रात 11 बजे घर वापसी के दौरान जगन्नाथपुर रोड़ संख्या 11 के पास सफेद रंग की अल्ट्रो कार संख्या JH05 AA 5894 जिसपर दो बदमाश सवार थे उन्होंने रोकने का प्रयास किया. ख़तरे का अभास होने पर उन्होंने ऑटो चालक को गाड़ी नहीं रोकने को कहा. कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो के आगे कार खड़ी कर लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने मारपीट की. शोरगुल सुनकर आसपास लोग घरों से बाहर निकलें तभी दोनों बदमाश कार लेकर फरार हो गये. इस
100 डायल पर नहीं लिया गया संज्ञान
सुरेश नारायण चौधरी ने बताया कि घटना घटित होने के दौरान ही उनके द्वारा 100 नंबर पर फोन कर मदद मांगने का प्रयास किया गया परंतु उक्त नंबर से कोई रिस्पांस नहीं मिला.
