
Giridih: तीन दिवसीय झारखंड खेलो प्रतियोगिता का समापन बुधवार को गिरिडीह के प्रतभिागियों को सम्मानित कर किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्राफी पहनाकर सम्मानित किया. लेकिन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खेलो झारखंड के प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. जिसमें टीआरपी उच्च विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने गोलफेंक में पहले स्थान पर रही. लिहाजा, उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इसी तरह टीआरपी उच्च विद्यालय में बालिका वर्ग की प्रतिभागियों ने भी बॉलीबॉल में बेहद जबरदस्त प्रदर्शन की. जबकि अन्य प्रतिभागियों में भी बेटियों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. हालांकि युवकों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमें सुरेश किस्कू तीन हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे. तो गोला फेंक में पूजा कुमार पहले स्थान पर रही. लंबी कूद में ही लक्ष्मण साव दुसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता समापन के बाद प्रतिभागियों को पदाधिकारियों ने मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: केन्द्रीय विद्यालय की जमीन पर भूमाफिया जमा रहे थे कब्जा, एसडीएम ने कराया खाली