
Ranchi: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स U18 में आज का दिन झारखंड के लिए बेहतर रहा. अपने तीसरे मैच में हॉकी झारखंड की बालिका टीम ने पंजाब को 6-1से पराजित कर दिया. इसके साथ ही झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. झारखंड की निक्की कुल्लू ने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक झारखंड टीम सिर्फ एक गोल ही कर पाई थी पर तीसरे क्वार्टर में 03गोल तथा अंतिम क्वार्टर में 2गोल कर मैच 6-1से जीतकर प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
इस तरह अपने पुल में टॉप करते हुए टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड टीम की ओर से निक्की कुल्लू ने पहले ही मिनट में तथा संजना होरो ने 33वें मिनट में फील्ड गोल किया. रोपनी कुमारी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से एक गोल किया. निराली कुजुर ने 52वे मिनट में फील्ड गोल तथा रजनी केरकेट्टा ने पेनाल्टी कॉर्नर से दो गोल 42वें और 54वें मिनट में किया. जबकि हॉकी पंजाब की ओर से एक मात्र गोल 60वें मिनट तरनप्रीत कौर ने किया. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है.