
‘beyonce sharma jaayegi’ गाने को ले कर चल रहे विवादों और नेपोटिसम के सवालों को ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी ने करार जवाब दिया. इस फिल्म को ले कर शोधकर्ताओं ने भी आशंका जताई थी की ये फिल्म लोगों से जुड़ पाने में असमर्थ रहेगी. पर इन सभी विवादों को बाद भी, दर्शकों को खूब पसंद आ रही है ये फिल्म.
Lockdown में एक्शन फ्लिक
रोमांस की कमी को एक्शन करेगी पूरा, क्योंकि ‘खाली पीली’ प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाएगी, जिसकी खुराक बहुत जरूरी है. प्रशंसकों को शहर की गलियों और सुपर स्लो-मोशन शॉट्स के माध्यम से कुछ पीछा करने वाले सीन पसंद आ सकते हैं, जो फिल्म के अनुभव को बढ़ाते हैं.
2 Comments