
Mumbai : डायरेक्टर कबीर सिंह की ’83’ फिल्म में क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में एक्टर रणवीर सिंह दिखेंगे. यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को बड़े पर्दे प्रदर्शित दिखाएगी. यह प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. कोरोनो वायरस के कारण, फिल्म की रिलीज़ को कथित तौर पर अगले साल धकेल दिया गया है. कपिल देव थोड़ा डरे हुए थे जब उन्हें यह पता चला कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका में होंगे.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें :राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नलिन सोरेन को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया
मैदान पर रणवीर के आठ घंटे बिताने पर कपिल हुए हैरान
स्पॉटब्वॉय को दिए गए इंटरव्यू में जब उनकी पत्नी रोमी और उनसे इन सितारों के बारे में पता चला, तो कपिल देव ने कहा, ‘मैं थोड़ा डर गया था. मुझे लगा कि वह एक एक्टर हैं. आप किसी के खेल और एथलेटिज्म में कॉपी कर रहे हैं. क्या वह इसे निभा पाएंगे?’
उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन, जब मैंने उनके साथ समय बिताया, तो मैं हैरान था. जून और जुलाई में पिछली गर्मियों में, वह क्रिकेट के मैदान पर लगभग आठ घंटे बिताता था तो मुझे डर लगता था. मैं कहूंगा कि वह 20 साल का नहीं है, उसे घायल नहीं होना चाहिए. मुझे इस बारे में चिंता थी. मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट और अभिनेता बाहर आते हैं. वे जानते हैं कि क्या करना है और कैसे करना है.’
इसे भी पढ़ें :सरकार को धान बेचने पर किसानों के खाते में तत्काल आ जायेगी आधी राशि
हमने कहानी का अपना पक्ष रखा
इसके साथ ही रणवीर सिंह के नटराज शॉट सही होने की बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत मेहनत की. मुझे नहीं पता. मुझे इसे और अभी देखना है. मैंने कुछ तस्वीरें और कई अन्य चीजें देखी हैं. मुझे लगता है कि ये कैमरामैन और ये लोग अच्छे हैं. मैं उनसे बहुत दूर हो गया था. हमने कहानी का अपना पक्ष रखा और यही है. “
फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं जो उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं. इस पावर कपल के अलावा, इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अन्य कलाकारों में ताहिर राज भसीन, एमी विर्क, साहिल खट्टर, हार्डी संधू और साकिब सलीम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :रांची की चार सड़कों को स्मार्ट बनाने का सपना चकनाचूर, अब मरम्मत का काम शुरू