
Ranchi: कांटा टोली फ्लाईओवर के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर जिला भू-अर्जन कार्यालय ने आज सारी अर्जित भूमि का पजेशन नगर निगम को सौंप दिया. जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास ने इससे संबंधित सारे दस्तावेज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन को सौंप दिया. ये सारे दस्तावेज योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से शांति नगर, कोकर तक (भाया काँटाटोली चौक) फ्लाई ओभर परियोजना अन्तर्गत मौजा- कोनका एवं सीरम तक के हैं.
इसे भी पढ़ें: खेलो इंडिया विमेन साइकिलिंग लीग में सरिता को दो पदक
उल्लेखनीय है कि विगत 1 नवम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटा टोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था. इस दौरान डीसी को 30 नवम्बर तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का डेडलाइन दिया था. जिसे समय से पहले पूरा कर लिया गया.
