
New Delhi : हमारे देश में सिनेमा मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम है. इसमें उल्लेखनीय योगदान के लिए हर साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिये जाते हैं. इस साल 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सोमवार को दिये गये. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ये पुरस्कार विजेताओं को दिये है.
इस साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना को देने की घोषणा की गयी थी. वहीं कंगना कल से ही इस पुरस्कार को लेने के लिए उत्साहित बैठी हैं. कंगना रनौत ने कल शाम से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘नेशनल अवॉर्ड बुला रहा है’.
एक्ट्रेस को उनकी दो फिल्मों निभाए गए दमदार किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और ये फिल्में हैं ‘मनिकर्णिका’ और ‘पंगा’.


कंगना से अधिक अवार्ड इस अभिनेत्री ने जीते हैं


4 अवॉर्ड जीतने के बाद भी कंगना नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 3 अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस और 1 सपोर्टिंग रोल के लिए मिला था. वहीं शबाना आजमी ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब तक 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
कंगना को इससे पहले 2008 में ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस, 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस, 2014 में ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और अब ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
वहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें :पटना में व्यवसायी से 50 लाख की लूट
छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
इनके अलावा छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हासिल किया, जिसे उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया है. इसी के साथ क्षेत्रीय सिनेमा को भी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है. इन विजेताओं को उपराष्ट्रपति वेंकेश नायडू द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गया है.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : अब कोई कांग्रेस नेतृत्व की नहीं कर सकेगा आलोचना, सदस्यता के लिए देना होगा हलफनामा
ये है विजेताओं की लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: मराक्कर अरेबिकदलिंते सिंघम (मलयालम)
बेस्ट डायरेक्शन : भट्टर हुरैन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कंगना रनौत (मणिकर्णिका, पंगा)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन के लिए धनुष
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: द ताशकंद फाइल्स, पल्लवी जोशी
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: सुपर डीलक्स, विजया सेतुपति
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: कस्तूरी (हिंदी)
निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार: हेलेन (मलयालम)
विशेष उल्लेख: बिरयानी (मलयालम), जोनाकी पोरुआ (असमिया), लता भगवान करे (मराठी), पिकासो (मराठी)
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : Aryan Khan Drugs Case मामले के जांचकर्ता समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू