
Kandra : गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिविर लगाकर 10 दिव्यांगों के बीच उपकरण का वितरण किया जबकि 108 दिव्यांगों की जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन शिक्षा विभाग के डीआरपी मारथा टोपनो ने किया.
इन उपकरण का किया वितरण
व्हीलचेयर 3, कान की मशीन 3, ब्रेल केन 3 और 1 को ब्रेल किट दिया गया. संचालन रिसोर्स टीचर सीमा कुमारी और कैंप प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रुकमणी हांसदा ने किया. दिव्यांग बच्चों की जांच डॉ आरडी सिंह, डॉ दीपक कुमार जेना और डॉ सोबोई ऐमोल ने की.


ये थे मौजूद




कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तमडीह के सहायक शिक्षक प्रवीण प्रधान, नव प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर की सहायक शिक्षिका ज्योति प्रभा कंडुलना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया प्रधानाध्यापिका अनीता टोपनो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रापचा की सहायक शिक्षिका मल्लिका गुप्ता आदि मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर कोऑपरेटिव काॅलेज बनेगा माॅडल काॅलेज, जगमगायेगा परिसर, सड़क-मैदान होंगे चकाचक