
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर के दो युवक बाइक से घूमकर राहगीरों से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. कदमा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आये युवकों में आदित्यपुर के सालडीह बस्ती स्थित संजय नगर का रहनेवाला प्रेम उर्फ प्रकाश राव उर्फ प्रेम माफिया और पवन कुमार शामिल है.
पुलिस ने उनकी निशादेही पर छह पीस मोबाइल बरामद किया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है. इस मामले में थाना के एक पुलिसकर्मी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में यह बात सामने आ चुकी है कि बरामद मोबाइल शहर के अलग-अलग जगहों पर छिनतई की गई है. हालांकि मोबाइल कब, कहां और किससे छीना गया था, यह पता लगाया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

