
Ranchi: विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड विकास मोर्चा ने संभावित उम्मीदवरो की चयन प्रक्रिया के लिए पार्टी की वरीय पदाधिकारियों की कमिटी बनायी है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, मंच/ मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला कमेटी, प्रखंड-मंडल के पदाधिकारी आदि की बैठक होगी.
Slide content
Slide content
सभी लोगों से विधानसभा पर अलग-अलग बैठकर कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर पार्टी के संभावित उम्मीदवार के बारे में जानकारी ली जायेगी. कमिटी के द्वारा 10 नवंबर तक केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसके बाद उम्मीदवार का नाम का तय किया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः #PoliticalGossip: लीजिए अब ई कौन कह रहा है कि कांग्रेस को जेएमएम ने थमा दी है 17 सीटों की लिस्ट!
कहां किसको मिली जिम्मेवारी
धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, चतरा एवं साहिबगंज जिला के लिए विनोद शर्मा, असखिता कुजूर, संतोष कुमार, अजुला मुर्मू ,विजय तिवारी, विजय ठाकुर को उम्मीदवार चयन का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं देवघर, दुमका, गोडडा एवं जतारा जिला के लिए सरोज सिंह, सुनीता सिंह, मोईन अंसारी, विरेंद्र हासंदा, रामदेव सिंह भोक्ता को संभावित प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पूरा करने का जिम्मा दिया गया है.
हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं लातेहार जिला में संभावित प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पूरा करन का जिम्मेवारी सुरेश साव, शोभा यादव, शरीफ अंसारी, आलोक बाजपाई, जटाशंकर पांडे को मिला है. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं खूंटी जिला के जिम्मेवारी खालिद खालील, संजय तोप्पो, अशोक वर्मा, संपत्ति देवी, सूरज टोप्पो को जिम्मेवारी दी गयी है.
गढ़वा, पलामू, रांची ग्रामीण एवं रांची महानगर की जिम्मेवारी अभय सिंह, रामनाथ सिंह, राजेश गुप्ता, दुर्गा चरण प्रसाद, विवेकानंद राय को दी गई है. जबकि जमशेदपुर महानगर, जमशेदपुर ग्रामीण, चाईबासा एवं सरायकेला का जिम्मा सुदेश्वर मुंडा, भूपेंद्र सिंह, दयानंद राम, जितेंद्र कुमार रिंकू, सुचिता सिंहा को दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः 16 वर्षीय #GretaThunberg का पर्यावरण पुरस्कार लेने से इनकार, कहा, सत्ता में बैठे लोग #Science का अनुसरण करें