
Ranchi : कचहरी चौक (रांची) से कांटाटोली चौक के बीच ट्रैफिक अब स्मूथ होगा. इसके लिए इन दोनों चौक के बीच सड़क को चौड़ा कर फोर लेन का किया जायेगा. मौजूदा 2.772 किमी की दूरी की ही सड़क को बीच में डिवाइडर के साथ इसे चौड़ा किया जायेगा. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (JUIDCO), रांची ने इसके लिए योजना बनाते हुए टेंडर जारी भी कर दिया है.
टेंडर अवधि में विस्तार
JUIDCO ने पूर्व में जारी टेंडर में संशोधन किया है. कचहरी चौक से भाया सर्कुलर रोड होते कांटाटोली चौक तक बनाए जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण काम के लिए अब 10 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन टेंडर जमा करने होंगे. EMD और टेंडर फीस जमा करने कि आखिरी तारीख 11 अक्टूबर तक तय की गई है. टेक्निकल बिड इसी दिन खोले जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए कचहरी चौक (रांची) स्थित JUIDCO भवन में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में हुए भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, 29 घायल