
Jamshedpur : संविधान दिवस पर शुक्रवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कोर्ट के कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. उसका पालन करने का संकल्प लिया. कोर्ट बिल्डिंग के लोक अदालत हॉल में आय़ोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार के अलावे रजिस्ट्रार निरज कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम न्यायिक दंडाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. जबकि न्याय सदन भवन में सीजेएम सह डालसा के प्रभारी सचिव चंद्रभानु कुमार के अलावे सभी मिडिएटर्स, पैनल लॉयर, पीएलवी एवं अन्य मौजूद थे. जबकि जिला बार एसोसिएशन भवन में आय़ोजित कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्ट समेत अन्य वकील मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- झामुमो ने एसएसपी से की भोग वितरण मामले में झामुमो नेताओं का नाम एफआइआर से हटाने की मांग