
Ranchi: गर्मी के मौसम में पीने के पानी की कमी और कोरोना की दोहरा मार लोगों को नहीं झेलनी पड़े इसका पूरा ध्यान जुडको रख रहा है. जुडको ने विभिन्न निकायों के पेयजलापूर्ति योजनाओं के काम की शुरुआत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कर दी है. लॉकडाउन के कारण सभी काम प्रभावित थे.
इसे भी पढ़ेंः20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री की लाइव प्रेस कांफ्रेंस देखें
जुडको के अधिकारियों ने बताया कि धीरे-धीरे सभी योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा. गोड्डा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट में काम शुरू हो गया.







इसके अलावा कोडरमा अर्बन वाटर सप्लाई के काम के लिए लोकेशन का इंस्पैक्शन पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियरों की टीम के द्वारा किया गया. इसके अलावा कोडरमा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए पीसीसी का काम चालू किया जा चुका है.
बरती जा रही सावधानी, रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
जुडको के अधिकारियों ने बताया कि जिन प्रोजक्ट्स पर काम की शुरुआत की गयी है, वहां सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए बाकी रुके हुए काम को भी चालू करा देंगे.
बता दें कि अगर मौसम में बदलाव नहीं हुआ होता तो अब तक पानी की किल्लत से नगर निकायों के लोग काफी परेशान हो जाते. पिछले साल अप्रैल-मई में पानी की सप्लाई नहीं हो पाने की स्थिति से काफी लोग परेशान थे. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही इन प्रोजेक्ट्स पर काम की शुरुआत कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंःDhanbad: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये बाघमारा MLA, ढुल्लू महतो के डिपो से पुलिस ने जब्त की सात गाड़ियां