
Jamshedpur : कोरोनाकाल के बाद एक बार फिर से जुबली पार्क गुलजार होने लगा है. रविवार की बात करें तो पार्क में लोगों की अच्छी भीड़ देखी गयी. पार्क के भीतर बच्चों को अटखेलियां करते हुए भी देखा गया. पार्क में पहुंचने वाले लोगों का कहना था कि वे डेढ़ साल के बाद यहां पर पहुंचे हैं. सभी ने कहा कि जुबली पार्क फिर से बंद होने की नौबत नहीं आए ऐसी कामना वे कर रहे हैं. साथ ही शहर के लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की.


सूरज की आंख मिचौली
जुबली पार्क में पहुंचने वाले लोग गर्म कपड़े पहनकर पहुंचे हुए थे. सूरज की आंख मिचौली से भी उन्हें परेशानी हुई. लोग धूप सेंकने के लिए जमीन पर बैठे हुए थे और बच्चे अटखेलियां कर रहे थे. रविवार का यह नजारा काफी मोहक था.
इसे भी पढ़ें- टाटा कंपनी के खिलाफ उलियान ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लोगों ने खोला मोर्चा