
Jamshedpur/chaibasa : झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोशिएसन के तत्वावधान में 18 दिसंबर से आयोजित होनेवाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 दिसंबर से चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जमशेदपुर के लिए यह चयन प्रक्रिया कीनन स्टेडियम में होगी जबकि पश्चिमी सिंहभूम टीम का चयन स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा. इस चयन प्रक्रिया में वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 31.8.2010 तथा 1.9.2008 के बीच की हो. इसके अलावा जिनका जन्म झारखंड में हुआ हो या जो पिछले दो वर्षों से चयन वाले जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहे हों. खिलाड़ी की रीढ़ की हड्डी और दाँत निकला हुआ न हो तथा जो वर्तमान सत्र में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ से निबंधित हो. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो के अतिरिक्त अधिसूचित/नगरपालिका क्षेत्र द्वारा निर्गत डिजिटल/आनलाईन जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, स्कूल द्वारा निर्गत बोनाफाईड प्रमाण पत्र, पिछली तीन परीक्षाओं का अंक पत्र (वर्तमान सत्र सहित), जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी वर्तमान सत्र का खिलाड़ी पहचान पत्र तथा पिता का मतदाता पहचान पत्र (सभी का मूल प्रति) के साथ आना आवश्यक है.
