
Ranchi: जेएससीए ने गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधियों को अनुचित माना है. उसके क्रियाकलापों पर रोक लगा दी है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया है.
कहा है कि गढ़वा क्रिकेट संघ के सचिव पंकज चौधरी और पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा जेएससीए के नाम पर अवैध, असंवैधानिक तरीके से क्रिया कलापों को अंजाम दिया जा रहा था. इस संबंध में गंभीर और ठोस साक्ष्य भी जेएससीए को मिले थे. एसोसिएशन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सचिव और पूर्व अध्यक्ष द्वारा संचालित किसी भी गतिविधि को जेएससीए मान्यता नहीं देगा. जांच समिति की रिपोर्ट आने तक राघवेंद्र नारायण सिंह को गढ़वा क्रिकेट संघ का कार्यकारी सचिव बनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें – क्या पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का गेम ओवर हो गया!