
Ranchi : झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) अपनी वेबसाइट को फिर से संवारने की तैयारी में है. वेबसाइट को रि-डिजाइन, रि-डेवलपमेंट और उसके मेंटेनेंस के लिए उसने टेंडर भी जारी किया है. इन कामों पर 25 लाख की लागत आयेगी. चयनित एजेंसी को 5 सालों तक वेबसाइट के मेंटेनेंस संबंधी जवाबदेही भी लेनी होगी. इसके लिए JREDA उसके साथ कान्ट्रेक्ट करेगा.

इसे भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए झारखंड की हॉकी, फुटबॉल और कबड्डी टीम का 29 नवंबर से ट्रायल
27 दिसंबर तक ऑनलाइन बिड
टेंडर के लिए जारी सूचना के मुताबिक 27 दिसंबर, 2021 तक आनलाइन बिड जमा किया जा सकता है. 29 दिसंबर को इसे खोला जायेगा. टेंडर के लिए JREDA निदेशक, कुसई कालोनी, डोरंडा, रांची के पते पर संपर्क किया जा सकता है. 0651-2491163 और 2491161 पर भी संपर्क किया जा सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in या www.jreda.com को भी देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें होंगी शुरू, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका समेत 14 देशों पर जारी रहेगा प्रतिबंध
Slide content
Slide content