
Ranchi : जेपीएससी छठी सिविल सेवा के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से एक फरवरी तक रांची में होगा. इसके लिए आयोग ने रांची में 63 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. मुख्य परीक्षा में कुल 27,500 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जेपीएससी दवारा छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कुल 34,634 युवाओं को योग्य घोषित किया गया था. इस परीक्षा के जरिये राज्य सिविल सेवा संवर्ग में 326 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. पहले दिन परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. वहीं, अन्य दिनों में परीक्षा सिर्फ पहली पाली में ली जायेगी. पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. जेपीएससी की पेपर एक और दो की परीक्षा 28 जनवरी को होगी. वहीं, 30 को पेपर चार, 31 को पेपर पांच और एक फरवरी को पेपर छह की परीक्षा होगी.
27500 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
छठी सिविल सेवा परीक्षा में कुल 27500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जेपीएससी ने छठी सिविल सेवा परीक्षा में कुल 34634 अभ्यर्थिंयों को पास घोषित किया था, जिसके बाद 13 अगस्त से 14 सितंबर तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गये थे. आयोग इससे पहले कुल तीन बार मुख्य परीक्षा की अलग-अलग तारीख की घोषणा कर चुका है. परीक्षा का अंतिम संशोधित रिजल्ट छह अगस्त को जारी किया गया था. इससे पहले रिजल्ट 23 फरवरी 2017 और 11 अगस्त 2017 को जारी किया जा चुका था, जिसे बाद में हाई कोर्ट के आदेश के बाद रद्द कर दिया गया था.
खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष के विद्यासागर का कार्यकाल 13 नवंबर को समाप्त हो गया. के विद्यासागर के बाद वर्तमान में जेपीएससी अध्यक्ष पद रिक्त है. इसी दिशा में पहल करते हुए कार्मिक विभाग मुख्यमंत्री के पास जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेज चुका है. मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा तीन नामों पर स्वीकृति होने के बाद इसे अंतिम रूप से निर्णय लेने के लिए राज्यपाल को भेजा जायेगा. हालांकि, आयोग ने तीन माह पूर्व ही सरकार को अध्यक्ष पद के खाली होने की जानकारी दे दी थी. सूचना के बाद भी सरकार की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की गयी. वहीं, किसी को अध्यक्ष पद का प्रभार भी नहीं सौंपा गया.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
- झारखंड प्रशासनिक सेवा : 143
- झारखंड वित्त सेवा : 104
- झारखंड शिक्षा सेवा : 36
- झारखंड सहकारिता सेवा : 09
- झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा : 03
- झारखंड सूचना सेवा : 07
- झारखंड पुलिस सेवा : 06
- झारखंड योजना सेवा : 18
इसे भी पढ़ें- तीन दिनों तक चले रोजगार मेले में 3598 उम्मीदवार हुए शामिल, 1344 का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन