
Ranchi : सातवीं से 10 वीं सिविल सेवा परीक्षा के पीटी परिणाम में हुई गड़बड़ियों के सबूत उम्मीदवारों की ओर से राज्यपाल रमेश बैस को सौंपना काम कर गया है. राजभवन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों ने शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस को गड़बड़ियों के सबूत सौंपे थे. इसके बाद राजभवन ने सख्ती अपनाते हुए झारखंड लोकसेवा आयोग के सचिव को पत्र लिखा है. राज्यपाल रमेश बैस ने जेपीएससी से इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राजभवन ने कहा है कि आयोग सभी आरोप और भेजे गये सबूत पर लिखित जवाब दें.
इसे भी पढ़ेंःवनडे की कप्तानी से हटाने के बाद विराट नाराज हैं क्या, अभ्यास सत्र में नहीं हो रहे हैं शामिल
क्या कहा था राज्यपाल ने
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन और आंदोलनरत स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे थे. इस दौरान राज्यपाल ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया था. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने यह भी कहा था कि आंदोलन के क्रम में जो नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसे भी वापस लिया जायेगा. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने पीटी परीक्षा के परिणाम से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट सबूत के साथ तैयार की थी जिसे आयोग के साथ-साथ राज्यपाल रमेश बैस को भी सौंपा था. इसके बाद ही राजभवन ने यह कदम उठाया है.