
Ranchi : झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से नियुक्तियों के ली गयी परीक्षाओं की कथा अनंत है. न केवल सिविल सेवा परीक्षा बल्कि दूसरे विभाग की नियुक्तियों के लिए ली गयी परीक्षाओं का भी हाल बेहाल ही है. ऐसी ही एक नियुक्ति परीक्षा ली गयी नगर विकास एवं आवास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की.
नगर विकास एवं आवास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए साल 2018 में एप्लीकेशन लिया गया. यह एप्लीकेशन 57 पदों के लिए लिया गया. इसमें सिविल इंजीनियर के 48 और मैकेनिकल इंजीनियर के 09 पद थे. उम्मीदवारों से 14 सितंबर से 29 अक्टूबर तक एप्लीकेशन लिया गया. ऑनलाइन एप्लिकेशन के दो साल बाद नौ अप्रैल से 11 अप्रैल तक इसकी लिखित परीक्षा ली गयी. अभी तक कापियों की जांच भी पूरी नहीं हो पाई है.
मॉडल आंसर जारी कर आयोग मौन
25 मई को अंसार की जारी करने के बाद पांच जून तक उम्मीदवारों से आपत्ति ली गयी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कोविड की दूसरी लहर की वजह से इसमें थोड़ी देर हुई. फिर एक्सपर्ट से अपतियों की समीक्षा के बाद संसोधित मॉडल आंसर 23 सितंबर को जारी किया गया. इसके बाद से अब तक आयोग उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन ही करा रहा है.

