
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो शंकोसाई स्थित जेपी स्कूल में शुक्रवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को मैडल देकर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया. बता दें कि इस स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. साथ ही एक छात्र ने गणित विषय में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ने भाजपा नेता नीरज सिंह मौजूद रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद पासआउट होने वाले सभी छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के सचिव अर्जुन शर्मा ने तमाम छात्रों को अपनी सुभकामनाएं दी. वहीं मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने छात्र पवन कुमार, जिसने गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किया है, उसके उच्च शिक्षा की जिम्मेवारी ली. साथ ही कॉलेज में नामांकन के लिए उसे 12 हजार नगद भी प्रदान किया.