
Ranchi : रातू थाना पुलिस ने पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद चली गोली से जख्मी पत्रकार संध्या के पति हर्षवर्धन को जेल भेज दिया है. शुक्रवार को रातू थाना पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन को कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. मामले में रातू थाना के एसआइ के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हालांकि अब तक इस मामले में परिजनों का बयान दर्ज नहीं किया गया है न ही परिजनों की तरफ से कोई शिकायत की गयी है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से ईडी ने करीब तीन घंटे तक की पूछताछ