
London : इयोन मोर्गन द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने जोस बटलर को नया व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बना दिया है. अब इंग्लैंड के बाद दो नए कप्तान हैं, क्योंकि जो रूट द्वारा टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपी गई है. मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर कप्तान बनने की रेस में सबके फेवरेट थे. मोर्गन ने भी कहा था बटलर बहुत ही शानदार वाइड बॉल क्रिकेट के उप-कप्तान रहे हैं.
बटलर के सामने तुरंत ही बड़ी चुनौती है, क्योंकि इंग्लैंड को अगले गुरुवार से साउथैम्पटन में भारत के खिलाफ चुनौती पेश करनी होगी. टी20 वर्ल्ड कप भी बटलर के लिए बड़ी चुनौती होगा.
इसे भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे ने ली सीएम पद की शपथ, बने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस बने उपमुख्यमंत्री

