
Ranchi: मुख्यमंत्री श्रमिक योजना शहरी से राज्य के 88 फीसदी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. झारखंड के शहरी निकायों में 55402 कुशल व अकुशल मजदूरों ने जॉबकार्ड के लिए निबंधन कराया था, इनमें 48951 मजदूरों को जॉबकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इन मजदूरों को काम की उपलब्ध्ता के आधार पर शहरी क्षेत्र में काम मुहैया कराया जा रहा है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःNational Corona Update: लागातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या में कमी, रविवार की तुलना सोमवार को 53 केस कम
निदेशक नगरीय प्रशासन निदेशालय विजया जाधव ने इसकी समीक्षा की है. सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत जॉब कार्ड मजदूरों को मुहैया करायें ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न शहरी विकास की योजनाओं में काम उपलब्ध कराया जा सके. जिन्हें जॉब कार्ड दिया गया है उनमें बड़ी संख्या में राजमिस्त्री,प्लंबर,इलेक्ट्रिशयन सहित अन्य कुशल कामगार शामिल हैं. निर्माण मजदूरों को भी जॉब कार्ड दिया गया है. विभिन्न भवन निर्माण, नाली निर्माण, पीसीसी रोड निर्माण सहित शहर की साफ-सफाई के कार्य में इन्हें लगाया जा रहा है. इसके बदले निर्धारित मजदूरी प्रतिदिन दी जा रही है.
यहां इतने को मिला जॉब कार्ड
छत्तरपुर-483, हरिहरगंज-870, मेदिनीनगर-1367, हुसैनबाद-713, नगरउंटारी-513, विश्रामपुर-570, मझिआंव-662, गढ़वा-619, धनबाद-6798, हजारीबाग-1711, चास-1574, चिरकुंडा-377, रामगढ़-1708, कोडरमा-264, झुमरीतिलैया-762, डोमचांच-240, रांची-4936, बचरा-114, खूंटी-323, सिमडेगा-1158, लोहरदगा-493, गुमला-495, चतरा-471, बुंडू-457, लातेहार-487, आदित्यपुर-1505, फुसरो-764, बड़कीसरैया-176, सरायकेला-330, मधुपुर-515, गिरिडीह-1344, धनबार-516, चाकुलिया-173, जुगसलाई-455, जमशेदपुर-5067, जामताड़ा-365, मिहीजाम-547, कपाली-378, चक्रधरपुर-486, मानगो-1700, चाइबासा-431, साहेबगंज-794, राजमहल-399, बरहरवा-455, पाकुड़-443, बासुकीनाथ-215, देवघर-2688, महगामा-233, दुमका-408, गोड्डा-415.