
Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शनिवार को नक्शा विचलन व अवैध भूमि पर निर्मित भवनों पर अवैध तरिके से निर्माण कार्य करने वालों पर कार्रवाई जारी रखी. शनिवार को धातकीडीह में एक अवैध भवन की निचली मंजिल को सील किया गया, जबकि 6 अवैध इमारतों में बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया. जिस बिल्डिंग सील किया गया है वह गोदाम एरिया में होल्डिंग संख्या जीरो पर बन रही है. बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कर भवन को सील कर दिया गया. सोनारी में डी ब्लॉक में होल्डिंग संख्या सी 320 पर बिना नक्शा के इमारत बनाई जा रही थी. जेएनएसी के कर्मचारियों ने इस इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया है. इसके अलावा सोनारी में होल्डिंग संख्या C-157 नया लाइन में बन रही 4 मंजिला इमारत की ऊपर की दो मंजिल नक्शा विचलन कर बनाई गई थी. इस इमारत के ऊपर की दो मंजिल का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है.
इस इमारत का ग्राउंड फ्लोर प्लस दो मंजिला का नक्शा पास है. इसी तरह सोनारी में होल्डिंग संख्या 150 बी ब्लॉक पर बनी दो मंजिला इमारत का भी पानी का कनेक्शन काटा गया. सोनारी में ही होल्डिंग संख्या सी 242 बी ब्लॉक पर बनी एक मंजिला अवैध इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. सोनारी में ही सी 93 बी ब्लॉक पर बनी इमारत के नक्शा विचलित वाले अंश में बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया. सोनारी में ही होल्डिंग संख्या 19 पर बनी 4 मंजिला इमारत का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया. यहां नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण तेजी से किया जा रहा था.



ये भी पढ़ें : CHAIBASA : लोक अदालत में 55 वादो का हुआ निपटारा, आठ लाख इकसठ हजार की राशि का हुआ समायोजन


