
Saraikela: एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने झामुमो के चार विधायकों पर बाहरी भीतरी की राग अलाप कर झारखंड की अमन-चैन को अशांत करने का आरोप लगाया है. टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस बहाली में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी-भीतरी का मुद्दा उठाकर पर सूबे के अमन-चैन में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : इसरो का GSLV-F10 सैटेलाइट लांचिंग नहीं हुआ पूरा, क्रायोजेनिक इंजन में आई खराबी
एकता विकास मंच ने मुख्यमंत्री से की अपने विधायकों पर अंकुश लगाने की मांग
एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री से अपने विधायकों पर अंकुश लगाने और इस तरह के बयान पर रोक लगाने की मांग की है. झारखंड और टाटा स्टील के उत्थान में सभी प्रांत और वर्गों के लोगों का समान रूप से योगदान है. यहां सभी धर्म- संप्रदाय और प्रांत के लोग रहते हैं. जो लोग झारखंड में पले-बढ़े हैं. उन्हें झारखंड से अलग कैसे किया जा सकता. ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली योग्यता के आधार पर होती है.