
Jamshedpur : साकची के काशीडीह में भोग वितरण के दौरान अभय सिंह के अलावा झामुमो नेताओं का नाम भी एफआइआर में जोड़े जाने का विरोध झामुमो की ओर से शुक्रवार को किया गया. केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू और नगर अध्यक्ष गोविंद लोहरा के नेतृत्व में एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
इनका नाम हटाने की मांग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता प्रमोद शुक्ला उर्फ बबलू पंडित, कलीम खान, विजय चौधरी और मोनू सिंह का नाम हटाने की मांग की गई है. झामुमो का कहना है कि इनका दुर्गा पूजा कमेटी से कोई लेना देना नहीं है और न ही पार्टी के नेता कार्यकर्ता भोग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. महावीर का कहना है कि इस तरह से एफआइआर करके झामुमो कार्यकर्ताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है. जांच के बाद इन नामों को हटाया जाना चाहिए.
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से सागेन पूर्ति, गोपाल महतो, खुदू उरांव, रमेश सिंह, पप्पू उपाध्याय, अजय रजक, सागर कानूनगो, करण कालिंदी, इन्द्रपाल सिंह, सोमनाथ विश्वास, सुधाकर लोहारा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- भाई ने वृद्ध बहन का मकान कब्जाने के लिए किया हमला