
Ranchi : राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में सियासी गहमागहमी जारी है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है. प्रदेश भाजपा और आजसू पार्टी ने द्रौपदी के नाम पर खुशी जतायी है. वहीं, झामुमो केंद्रीय नेतृत्व अब तक इनके नाम पर अपना विचार नहीं रख पाया है. अब 25 जून को झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक होगी. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यह बैठक बुलायी है. बैठक उनके आवास पर होगी. इसकी अध्यक्षता भी वही करेंगे.
इसमें मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत सारे विधायक मौजूद रहेंगे. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यह बैठक बुलायी गयी है.
इसे भी पढ़ें:करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो 24 जून को होगी रिलीज, याचिका खारिज



बैठक में तय होगी रणनीतिः


सूत्रों के अनुसार झामुमो की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू अथवा विपक्ष की ओर से खड़ा किये गये उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर अपना स्टैंड क्लियर किये जाने के बारे फैसला होना है.
द्रौपदी मुर्मू जनजाति समाज से हैं. पहली बार देश में इस समाज से किसी महिला को इतने महत्वपूर्ण पद के लिये प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में उनके लिये लगातार समर्थन बढ़ रहा है. झामुमो भी इस पर अपना अंतिम निर्णय 25 जून को लेगी कि वह किसे समर्थन दे रही है.
इसे भी पढ़ें:1.70 लाख घरों को रेगुलराइजेशन का इंतजार