
- सरना आदिवासी धर्म कोड के प्रस्ताव को केंद्र भेजे जाने पर जाहिर की खुशी
Jamtara : सरना आदिवासी धर्म कोड बिल पारित होने और केंद्र को इसका प्रस्ताव भेजे जाने पर झामुमो और सरना समितियों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से विजय जुलूस निकाला. दुमका रोड स्थित झामुमो कार्यालय से प्रारंभ हुए जुलूस का नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम एवं सरना संगठन के नेता संजय पाहन ने किया.
जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया तथा विभिन्न महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया. महिलाएं पारंपरिक पोशाक में नृत्य कर रही थीं.
इसे भी पढ़ें : पारा मेडिकल छात्रों को YBN UNIVERSITY ने दी फर्जी डिग्री, कल्याण विभाग ने भेजा था पढ़ने
आदिवासियों को लोगों ने सिर्फ यूज किया : संजय पाहन
मौके पर संजय पाहन ने कहा कि सरना धर्मावलंबी के लिए सरकार ने जो किया है, वह इस समाज के लिए बड़ा तोहफा है. कहा कि आज तक आदिवासियों को लोगों ने सिर्फ उपयोग किया. उन्हें अधिकार देने के लिए किसी ने भी कोई पहल नहीं की. सरना समितियों और आदिवासी संगठनों ने इससे पूर्व रांची में आंदोलन किया.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ में भी सरना कोड को पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने का प्रयास जारी है. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता चल रही है.
इसे भी पढ़ें : BJP ने लगाया आरोप- 11 महीने में 1300 से भी अधिक दुष्कर्म की घटनाएं, सरकार कर रही बयानबाजी