
Jamshedpur : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सफाइकर्मियों ने कोरोनाकाल में किए गए कार्यों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज गेट पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. सफाई कर्मचारियों का एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन पर आरोप है कि पूरे जिले भर में सफाई कर्मचारियों को कोरोना काल में किए गए कार्य को देखते हुए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, लेकिन उन्हें इससे वंचित रखा गया है. आरोप लगाया गया है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस फाइल को दबा दिया गया है. वे जब कॉलेज प्रबंधन के पास जाते हैं तब नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हम ठेकेदार के अंडर कार्यरत हैं. इसके कारण उन्हें प्रोत्साहन राशि भी नहीं दे सकते हैं. वहीं सफाइकर्मियों का कहना है कि अगर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का काम नहीं किया जाता है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-उलीडीह बालेश्वर पथ से गांजा के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल