
Dhanbad : मंगलवार को झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंडी भाषा भाषी लोगों ने सिजुआ स्थित टुंडी विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मथुरा महतो के आवास का घेराव किया. घेराव में सैकड़ों की संख्या में झारखंडी भाषा भाषी लोगों ने भाग लिया.
Slide content
Slide content
मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा झारखंडी भाषा को लेकर दिए गए अर्नगलन बयान की निन्दा करते हुए हुए कहा कि झारखण्ड झारखंडी के लिए बना है. झारखण्ड के लिए मूल निवासी ओर आदिवासी लोगो ने अपनी जान गंवाई है.
इसे भी पढ़ें :BIG News : नालंदा के बाद अब छपरा में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
राजेश ठाकुर के परिवार ने थोड़ी गवाई है जो इनको झारखंडियों का दर्द मालूम होगा. कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपनी बयान को वापस ले अन्यथा पूरे झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी का विरोध किया जायेगा.
साथ ही हेमंत सरकार के द्वारा धनबाद में मगही भोजपुरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा के रूप में शामिल का भी विरोध किया.
इसे भी पढ़ें :सरयू का सत्याग्रह रंग लाया – बाबूडीह और लालभट्ठा को छोड़ बाकी बस्तियों में जून से जलापूर्ति करेगा जुस्को
कहा कि यहां के स्थानीय मूल निवासी एवं झारखंडी भाषा भाषी लोगों के रोजगार का अतिक्रमण के साथ साथ यहां के भाषा संस्कृति का भी अतिक्रमण करने का प्रयत्न किया है.
जिसे यहां के मूलनिवासी कभी स्वीकार नहीं करेगी. इसको लेकर पूरे झारखंड में वृहद रूप से उलगुलान का आह्वान किया जाएगा.
वक्ताओं ने कहा कि जब तक इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तब तक सरकार के खिलाफ उलगुलान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :राजेश ठाकुर ने इरफान अंसारी को विवादित बयान से बचने की दी सलाह
बताते चले कि जबसे हेमंत सरकार द्वारा जेपीएससी परीक्षा में धनबाद-बोकारो की क्षेत्रीय भाषा के रूप में भोजपुरी एवं मगही भाषा को सम्मिलित किया है. तब से लगातार झारखंडी भाषा भासी लोग इस निर्णय के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
मौके पर जयराम महतो, अजीत महतो शेखर महतो मनोहर महतो तुलसी महतोअखिलेश महतो,राहुल महतो,अनीता कुमारी महतो,रूबी कुमारी महतो, राजकुमारी महतो,अजित महतो,शेखर महतो, मनोहर महतो, कार्तिक महतो, नरेंद्र महतो, मधुसूदन महतो, गौतम महतो, दिलीप महतो, महेंद्र गोप, राजीव गोप, रिजवान अख्तर, प्रशांजित महतो, प्रेम महतो, अनिल महतो,सुचांद महतो, मुकेश महतो आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :सीपीआइ और आरजेडी ने कहा- सदर अस्पताल से नकली दवाओं के सैंपल चोरी होना गंभीर