
Ranchi : झारखंड में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. कभी-कभी हो रही बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से राहत दे दी है. इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों का येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलेगी. वहीं 3 जून तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो इससे तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.
1 जून के बाद राज्य के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इससे पहले दो दिनों तक राज्य में तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार भी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक टेंपरेचर 40.7 डिग्री डाल्टनगंज में और मिनीमम टेंपरेचर 22.2 डिग्री रांची में रहा. रांची के अलावा अन्य जगहों पर आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक बारिश खूंटी में 24.5 एमएम रिकार्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट अधिवक्ता ने प्रेम प्रकाश को गैर कानूनी तरीके से मिलें बॉडीगॉर्ड पर उठाया सवाल, लिखा ईडी को पत्र

