
Ranchi : राज्य में मानसून पूरी तरह से आ चुका है. कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन राज्य के अन्य जिलों में छिटपुट बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. बताया गया है कि कल से 2 जुलाई तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, वहीं तीन दिनों का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: जनजातीय मंत्रालय के कार्यक्रम का झारखंड सरकार ने किया बहिष्कार, बताया सीएम हेमंत का अपमान
इसके तहत वज्रपात के साथ बारिश होगी. तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राजधानी की बात करें तो अब चिलचिलाती गर्मी का एहसास लोगों को नहीं होगा, दो से तीन बार गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.


जग्गनाथपुर में 22 एमएम बारिश




24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई है. वेस्ट सिंहभूम के जग्गनाथपुर में सबसे ज्यादा 22 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 37.1 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि राज्य में सबसे मिनीमम तापमान रांची में 23 डिग्री रहा.