
Koderma : जिले के मरकच्चो थाना अंतर्गत दरदाही में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी से भरे पत्थर खदान में छलांग लगा दी. सोमवार दिन में महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जबकि दो बच्चों के शव को शाम में बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार खदान से सटे गगराडीह गांव के उमेश यादव की पत्नी गुड़िया देवी (35 वर्ष) घरेलू विवाद के बाद रविवार की शाम 4 बजे अपने तीन बच्चों को लेकर घर से निकल गयी. तब से महिला और बच्चों की खोज की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें :बैंक्वेट हॉल मामले में अब 4 अगस्त को होगी सुनवाई, तब तक नहीं होगा संचालन
सोमवार दिन लगभग 3 बजे दरदाही स्थित उक्त पत्थर खदान में महिला और एक बच्चे का शव ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद बात की जानकारी पुलिस को दी गयी.


महिला गुड़िया देवी तथा उसके पुत्र छोटू (3 वर्ष) का शव निकाला गया. वहीं दो और बच्चों शिवम कुमार (7 वर्ष) तथा सरजू कुमार (8 वर्ष) के शव को शाम में बरामद किया गया. कड़ी मेहनत के बाद शव को पानी से निकाला जा सका.


इधर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री और तीन बच्चों की हत्या कर शव को खदान में फेंक दिया गया.
इसे भी पढ़ें :बिरसा हरित ग्राम योजना से 5 सालों में 32 हजार एकड़ जमीन पर छायी हरियाली, लगे 32 लाख से अधिक फलदार पौधे