
Ranchi: झारखंड में 26 मई तक बारिश की संभावना है. राज्य में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो-तीन दिन इसमें धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग की मानें, तो हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है.
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मॉनसून सक्रिय है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इसका सीधा असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक रांची सहित झारखंड के सभी इलाकों में बादल छाये रहेंगे. झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य व दक्षिण क्षेत्र में बारिश होने की बात कही गयी है. वहीं कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी व्यक्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें: CNG Price Hike: आज फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई CNG, जानें लेटेस्ट अपडेट
