
Ranchi: मनरेगा घोटाले में फरार चल रहे आरोपी विशाल चौधरी पत्नी समेत विदेश भागने के फिराक में थे. दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी ईडी को दी है. जानकारी मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों ने विशाल चौधरी को 28 नवंबर को समन जारी कर रांची स्थित ईडी कार्यालय बुलाया है. ईडी के अधिकारियों ने मनरेगा घोटाले मामले में अशोक नगर स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद से ही फरार चल रहे थे. बताया जाता है कि दोनों भारत से थाईलैंड भागने के फिराक में थे.
