
Ranchi : सन्नी देओल 30वीं नेशनल वुशु चैंपियनशिप-2021 में झारखंड की टीम से अपना टैलेंट दिखायेंगे. वे 56 किग्रा वर्ग में मेडल के लिये जोर आजमाइश करेंगे. इसके अलावा झारखंड से 14 अन्य प्लेयर्स भी अलग अलग भार वर्ग में झारखंड की टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे. 4 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2021 तक भोपाल पुलिस एकेडमी, भोपाल (एमपी) में इसका आयोजन होना है. मध्य प्रदेश वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप में देश भर के 590 प्लेयर्स अपनी काबिलियत दिखायेंगे.
सभी राज्यों की टीम के अलावा इसमें सर्विसेज स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, सशस्त्र सीमा बल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ की टीम भी पार्टिसिपेट करेंगी.
इसे भी पढ़ें:UP में सपा, कांग्रेस, बीएसपी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए दो पूर्व मंत्री सहित 5 बड़े नेता


झारखंड की टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी


महिला वर्ग में अनुराधा गुप्ता (45 किग्रा), ज्योति कुमारी (48 किग्रा), विमला टोप्पो (52 किग्रा), फूल कुमारी बेदिया (56 किग्रा), प्रिया कुमारी (60 किग्रा), सुशांति टोपनो (65 किग्रा) शामिल हैं. इसके अलावे पुरुष वर्ग में निशांत तिर्की (48 किग्रा), प्रशांत गोराई (52 किग्रा), सन्नी देओल (56 किग्रा), राजू कर्मकार (60 किग्रा), सूरज कुमार (65 किग्रा), शशिकांत महतो (70 किग्रा), अविनाश कोइरी (75 किग्रा), अमन तिवारी (80 किग्रा) और मोहित परेया (+90 किग्रा) में हैं.
इसे भी पढ़ें:क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, शादी को लेकर किया खुलासा