
Ranchi: झारखंड में रामनवमी की धार्मिक जुलूस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब शाम 6 बजे तक की बजाय रात 10 बजे तक धार्मिक शोभायात्रा निकाली जा सकेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि अब शाम छह बजे के बजाय रात के 10 बजे तक जुलूस निकाली जा सकती है. 10 बजे के बाद जुलूस नहीं निकाली जा सकेगी. बता दें कि रामनवमी जुलूस को लेकर लगातार धार्मिक संगठनों के द्वारा सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था. कई संगठनों की तरफ से आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी थी. माना जा रहा है कि जन भावना को देखते हुए सरकार की तरफ से समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.