
Ranchi : देश की तीसरी और राज्य की पहली रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में एडमिशन का कल तक अंतिम मौका है. आठ कोर्सेस में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट में 130 स्टूडेंट्स के नाम विभिन्न कैटेगरी में जारी किये गए हैं.जिस स्टूडेंट्स का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में आया है वे कल तक एडमिशन ले सकते हैं.
कोर्सेस और सेलेक्टेड स्टूडेंट्स
एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी : 07 (सामान्य श्रेणी)


एमएससी फोरेंसिक साइंस : 13 (जनरल), 04 (बीसी वन)




बीबीए इन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट : 12 (जनरल)
बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्यूरिटी : 25 (जनरल), 04 (बीसी वन), 03 (बीसी टू), 03 (एसटी), 03 (एससी)
बीएससी फोरेंसिक साइंस : 22 (जनरल), 03 (बीसी वन), 03 (बीसी टू), 03 (एससी), 03 (एसटी)
डिप्लोमा इन पुलिस साइंस : 04 (जनरल), 01 (बीसी वन), 01 (एसटी)
पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट : 01 (जनरल), 01 (बीसी वन), 01 (एससी), 01 (एसटी)
पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी : 07 (जनरल), 04 (एसटी), 01 (बीसी टू)
इसे भी पढ़ेंःनेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन शुरू, 20 अक्टूबर तक करें निःशुल्क आवेदन
जानिए कितनी है फीस
एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी : 20 हजार
एमएससी फोरेंसिक साइंस : 20 हजार
बीबीए इन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट : 15 हजार
बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्यूरिटी : 15 हजार
बीएससी फोरेंसिक साइंस : 15 हजार
डिप्लोमा इन पुलिस साइंस : 21 हजार
पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट : 20 हजार
पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी : 20 हजार
सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस : 10 हजार
इसे भी पढ़ेंः7th Jpsc की सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा निर्धारण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
इस वर्ष आये तीन गुना एप्लीकेशन
नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हुई. यहां के स्नातक और स्नाकोत्तर की 380 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को 931 आवेदन प्राप्त हुए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड. पहली बार विश्वविद्यालय को इतनी बड़ी तादाद में आवेदन मिले हैं.
पिछले वर्ष विश्वविद्यालय को 380 सीटों के लिए 360 आवेदन ही मिले थे और 253 आवेदकों का नामांकन हुआ था. कोविड संकट के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है. प्राप्त आवेदनों के आधार पर नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर ले रहा है.