
Ramgarh : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के हस्ताक्षर से रामगढ़ जिला के वरिष्ठ नेता आसिफ इकबाल को जिला महासचिव बनाया गया. बुधवार को मैरिटल हॉल के सभागार में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने आसिफ इकबाल को फूल माला पहनाकर बुके देकर उनको बधाई दी.
इसे भी पढ़ेःJharkhand News: स्वामित्व योजना के लिए जल्द होगा सर्वे ऑफ इंडिया से एमओयू
मौके पर आसिफ इकबाल ने कहा कि मुझे जिला महासचिव पद पर सुशोभित किया गया, मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए कांग्रेस पार्टी के हित के लिए कार्य करता रहूंगा.
बधाई देने में मुख्य रूप से बरकट्ठा विधानसभा के प्रभारी राजकुमार यादव , वरिष्ठ नेता बैजू राय, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव तारिक अनवर , सहकारिता विभाग के मिथिलेश गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी मोर्चा संजीव साहू, तरुण यादव ,अशोक यादव, सुभाष कुशवाहा, अनिल नायक, जिला अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान, मोहम्मद जहीर ,मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सगीर, इसराइल मौलवी, मोहम्मद जमाल हसनैन , आफताब , रामजीत यादव, महेंद्र शाह , हाजी वसीम साहब , प्रमोद ओझा ,जगतपाल प्रसाद, राजू राम, सुरेश पटेल, रोशन पंडित, सूरज शर्मा, मुकेश तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेः वैक्सीन खत्म होने से लोग हो रहे परेशान, बिना टीका लिए हुए टीकाकरण केंद्र से निराश लौट रहे लोग