
Jamshedpur : झामुमो केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सोमवार को राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया. इसी क्रम में जमशेदपुर स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. रामदास सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. राज्य सरकार पर लगे सभी आरोप तथ्य हीन और सत्य से परे हैं. राज्य सरकार पर कोई संकट नहीं है मुख्यमंत्री पाक साफ हैं.
मुख्यमंत्री को परेशान करने का लगाया आरोप
जिलाध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार पर राज्य के मुख्यमंत्री को परेशान करने का आरोप लगाया. कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गयी है. उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन की सरकार के सत्तासीन होने के पश्चात 2 सालों तक कोरोना महामारी झेलने के बाद जैसे ही सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू किया, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने में जुट गई. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से विरोध जताया.


ये भी पढ़ें- छात्रा को लातों से पीटते हुए वीडियो बनवाना पड़ा महंगा, CM हेमंत ने कार्रवाई का निर्देश दिया, देखें VIDEO

