
Ranchi : मगही व भोजपुरी को क्षेत्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के विरोध में रविवार बोकारो जिले चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय की गाड़ी हमला किया गया है.
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बोकारो होकर धनबाद जा रहे थे. इसी बीच भाषा का आंदोलन कर रहे लोगों ने अचानक उनपर हमला कर दिया. गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. सांसद के साथ चल रहे अंगरक्षक से साथ भी मारपीट की कोशिश की गयी.
हालांकि किसी तरह बीच बचाव किया गया. पूर्व सांसद के वाहन में लगे बोर्ड को उखड़ा दिया गया. वाहन चला रहे चालक की पिटाई की गयी. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चास मुफस्सिल थाने की पुलिस उपद्रवियों को शांत कराया. मामले को लेकर रविंद्र राय ने चास मुफस्सिल थाने में की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इसे भी पढ़ें : रांची में रंगदारी : ऑटो वालों से प्रोटोकॉल के तहत होती है वसूली, लाखों का खेल और सब चुप (2)



