
Ranchi: झारखंड के पंचायत चुनाव का चौथा चरण संपन्न होने के बाद राज्य
निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों के छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का
निर्णय लिया है. इनमें पलामू तथा जामताड़ा के एक-एक तथा पश्चिमी सिंहभूम
के चार मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें से एक मतदान केंद्र पर दो तथा अन्य
सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक पद के लिए पुनर्मतदान होगा. आयोग ने
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. इन
मतदान केंद्रों पर रविवार को सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक पुनर्मतदान
होगा.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट अधिवक्ता ने प्रेम प्रकाश को गैर कानूनी तरीके से मिलें बॉडीगॉर्ड पर उठाया सवाल, लिखा ईडी को पत्र
जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा, उनमें जामताड़ा के सदर
प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनबाद (पूर्वी भाग), पलामू के चैनपुर
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कुरका तथा पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव
प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़बंधा, मध्य विद्यालय अधिकारी
(पूर्वी भाग), प्राथमिक विद्यालय, बरुईकुटी (पूर्वी भाग) तथा उत्क्रमित
प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई (हेपेरबुरु) स्थित मतदान केंद्र शामिल हैं.
इनमें जामताड़ा स्थित मतदान केंद्र में पंचायत समिति सदस्य तथा मझगांव के
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पूर्तिसाई में जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया
के लिए पुनर्मतदान होगा. अन्य सभी मतदान केंद्रों पर वार्ड सदस्य के लिए
पुनर्मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह के निखर होटल में खाना खा रहा था युवक, अचानक लगा भागने, पूर्णिया पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा, जानिए वजह