
Kandra : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चार प्रखंड में प्रथम चरण के त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन चांडिल अनुमंडल के चार प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद सदस्य के 6 निर्वाचन क्षेत्र के के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जबकि तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा.जिला समाहरणालय के आईटीडीए परियोजना निदेशक कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू के समक्ष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.
नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को चांडिल अनुमंडल के निमडीह प्रखंड क्षेत्र संख्या 4 से अजीत सिंह पात्रा, प्रवेश कुमार, विमल चंद्र मंडल, संतोष महतो, शंभू गोप, धर्मेंद्र गोप, निर्मल चंद्र महतो, सचिंद्र गोप, धरणी दास, विपुल सिंह एवं अनूप कुमार महतो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा कुकुड़ु क्षेत्र संख्या 3 से शामसुन आरा ने, चांडिल क्षेत्र संख्या 5 से लक्ष्मी कालिंदी एवं मुन्नी लायेक ने, चांडिल क्षेत्र संख्या 6 से सविता मार्डी एवं कमला उरांव ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. शुक्रवार को अष्टमी रविदास ने चांडिल निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5, भूषण चंद्र मुर्मु ईचागढ प्रखंड क्षेत्र संख्या एक, पुनम देवी चांडिल पांच, ज्योतिलाल मांझी ईचागढ़ दो, कुमारी जोबा मांझी कुकडु तीन, लाल मांझी ईचागढ़ दो, अनिता पारित नीमडीह चार,अश्वनी सिंह नीमडीह चार, गुरूपदो सोरेन ईचगढ़ दो ,शिशुमती महतो कुकडु तीन, पिंकी लायक चांडिल पांच,चंद्रमोहन दास नीमडीह चार, रीना कूमारी कुकडु तीन,राम साई उराँव ईचागढ दो,कल्याणी देवी चांडिल छह,मधुश्री महतो कुकडु तीन,पूजा सिंह ने ईचागढ़ क्षेत्र संख्या दो से जिला परिषद सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. चांडिल अनुमंडल में अब तक कुल 40 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. जबकि 44 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: ठगों का नया निशाना बना जुस्को, बिजली कनेक्शन काटने की एवज में मांग रहे पैसे

