
Ghatshila : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को पूर्वी मऊभण्डार पंचायत के उपमुखिया के रूप में प्रतकार रूपेश दूबे का चयन निर्विरोध हुआ. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार एस. अभिनव ने उपमुखिया के चयन की प्रक्रिया पूरी कराई. पूर्वी मऊभंडार पंचायत में कुल पांच वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए हैं. उपमुखिया पद के लिए वार्ड संख्या-चार से निर्वाचित रूपेश दूबे ने नामांकन दाखिल किया. एकमात्र नामांकन दाखिल होने पर निर्वाची पदाधिकारी ने रूपेश दूबे को उपमुखिया घोषित करते हुए शपथ दिलायी.
इससे पूर्व बीडीओ ने मुखिया निताई मुंडा और अन्य वार्ड सदस्यों को शपथ दिलायी. बीडीओ ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधि आधिकारिक रूप से जनप्रतिनिधि बन गए हैं. वे पूर्वी मऊभण्डार पंचायत का दायित्व पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपते हैं और उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र का भरपूर विकास संभव हो सकेगा. वही, नवनिर्वाचित उप मुखिया रूपेश दूबे ने कहा कि जो भरोसा क्षेत्र की जनता और वार्ड सदस्यों ने जताया है, उसे ईमानदारीपूर्वक निभाने का प्रयास होगा. रूपेश दूबे के उपमुखिया बनने पर बीडीओ कुमार एस. अभिनव, पंचायत समिति सदस्य विजय पांडेय, मुखिया निताई मुंडा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अमित राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, महामंत्री प्रदीप सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष प्रतीक सोनी, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, ईश्वर छेत्री, नीरज छेत्री, माणिक महंती, सज्जाद खान समेत बड़ी संख्या में लोग पंचायत मंडप पहुंचकर फूलमाला से लाद दिया तथा जीत की बधाई दी.