
Ranchi: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 50 से पार हो चुकी है. नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 327 पहुंच गयी है. राहत की बात यह है कि मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट करने की नौबत नहीं आ रही है. वहीं लंबे समय बाद 24 घंटे में 65 मरीजों की रिकवरी हुई है. बताते चलें कि अबतक राज्य में 436025 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 430378 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
राज्य में फिलहाल 17 जिलों में कोरोना पांव पसार चुका है. इनमें सबसे अधिक 126 मरीज राजधानी रांची में हैं. फिलहाल राज्य के सात ही जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित नहीं है. इन जिलों में दुमका, गढ़वा, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला व सिमगडेगा शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद शनिवार से टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ी है. 24 घंटों में 7163 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. वहीं 6913 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. उसमें 62 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
जानें, किस जिले में कितने एक्टिव


रांची 126




बोकारो 14
चतरा 1
देवघर 57
धनबाद 6
इस्ट सिंहभूम 70
गिरिडीह 1
गोड्डा 5
गुमला 10
हजारीबाग 14
जामताड़ा 1
खूंटी 2
कोडरमा 4
लातेहार 3
पलामू 2
रामगढ़ 8
वेस्ट सिंहभूम 2