
Ranchi : झारखंड की पश्चिम सिंहभूम इलाके में जल्द ही एक लंबी सड़क में ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ की जायेगी. परिवहन विभाग ने इसके लिए रूट निर्धारित किये हैं. जल्द ही सुझाव,आपत्तियों पर विचार कर ग्रामीण बस सेवा शुरू की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : कांटाटोली Flyover के लिए फिर से शुरू हुई पहल, 2240 मीटर होगी लंबाई, 18767.28 लाख की लागत
परिवहन विभाग ने पश्चिम सिंहभूम के झिमड़ी से टाटा भाया रधुनाथपुर,निमडीह,पोखरिया,माधवपुर,सुसनी,कटिंग तक ग्रामीण बस सेवा के लिए रूट तय किया है. 70 किमी लंबाई की यह सड़क एनएच 03 में पड़ती है. ये सड़क स्टेट हाइवे 15 से भी जुड़ती है.
इस सड़क के पूरे इलाके में 52 ग्रामीण क्षेत्र पड़ते हैं. ऐसे में कोल्हान की यह सड़क काफी महत्वपूर्ण हैं. हजारों लोगों का आवागमन इस सड़क से होता है,लेकिन पर्याप्त परिवहन सुविधा नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी होती है.
अब सरकार ने यहां बस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. रूट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होते ही ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों को ही बस संचालन की जिम्मेवारी दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में की छापेमारी , पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया
Slide content
Slide content