
Ranchi : झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सरावगी और सचिव प्रेम कटारूका ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें राजधानी रांची और हटिया से देश के विभिन्न राज्यों के लिए नई पैसेंजर ट्रेनों के शीघ्र परिचालन, विस्तार और रेल लाइनों के निर्माण के अलावा दोहरीकरण करने की मांग रखी है. साथ ही पैसेंजर्स के लिए अन्य जरूरी सुविधाएं भी ट्रेन में बढ़ाने की जरूरत है.
इन्होंने रांची समेत 24 जिला मुख्यालयों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व मध्यमवर्गीय जनता के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, तमिलनाडु, असम, नई दिल्ली के लिए जरूरत के हिसाब से नई लाइन का निर्माण करने का सुझाव दिया है. जिससे कि पैसेंजर्स को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सोनारी अग्निकांड पीड़ितों को मिलेगा मुअवाजा, होगी पुनर्वास की व्यवस्था, मंत्री ने दिए निर्देश
मुंबई-रांची की दूरी होगी कम


बरवाडीह-चिरीमिरी-बरवाडीह अर्धनिर्मित रेल लाइन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की भी मांग की है. जिससे रांची-मुंबई-रांची की दूरी लगभग 600 किलोमीटर कम हो सकती हैं.
वहीं गाड़ियों के परिचालन से बड़ी संख्या में चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक/धार्मिक व पर्यटन के लिए रेलवे से ही आवागमन करते रहे है. लेकिन कई रूट ऐसे है जहां दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल ने रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है. जबकि अन्य रेल मंडल व जोन के अधिकारियों ने ऐसा कर दिखाया हैं.
इसे भी पढ़ें :रांची विवि का 35 वां दीक्षांत समोराह 4 फरवरी को, 79 गोल्ड के साथ 24372 स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि
ये भी हैं मांग
इन रूटों पर चलें सीधी ट्रेनें
रांची-जयपुर-रांची वाया मथुरा, आगरा
रांची-पोरबंदर-रांची वाया भरूच, सूरत, अहमदाबाद
रांची-सिंगरौली-रांची वाया लोहरदगा,टोरी,डालटेनगंज,रेणुकूट, सलई बनवा, ओबरा डैम
रांची-गुवाहाटी-रांची
रांची-लुधियाना-रांची वाया लखनऊ
इन रूटों पर ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाए
-हटिया-पुणे-हटिया
– हटिया-लोकमान्य तिलक-हटिया
-रांची-आननद विहार-रांची वाया गोमो (स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस)
इसे भी पढ़ें :सुदेश महतो का हेमंत सरकार पर आरोप, राज्य की भाषाई पहचान मिटाने में लगी सरकार
पुनः परिचालन शुरू किया जाए
-रांची-भुवनेश्वर-रांची ट्रेन संख्या 12831/12832
-रांची-अजमेर-रांची ट्रेन संख्या 18631/18632
-रांची-कामाख्या-रांची ट्रेन संख्या 15661/15662
इसे भी पढ़ें :दिव्यांग महिला को पुलिस अधिकारी ने बाल खिंचकर मारी लात, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
इन ट्रेनों में रांची मंडल के आकस्मिक कोटा में बढ़ोतरी
-धनबाद एलेप्पी-धनबाद वाया रांची, हटिया
-जसीडीह वास्को-डिगामा-जसीडीह वाया रांची, हटिया
-राउरकेला-जयनगर-राउरकेला
इसे भी पढ़ें :ये टैटू आर्टिस्ट है कमाल का, 8 पत्नियां के साथ बिना लड़ाई झगड़े के रहता है एक ही घर में